पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अनिवार्य सेवाओं में शामिल सब्जी मंडी खुली रहने से कोरोना के संक्रमण का खतरा है, क्योंकि लोग सोशल डिस्टेंस का यहां ख्याल नहीं रखते हैं। ऐसे में अब सब्जी मंडी जाने वालों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। हर दिन 12 घंटे तक सब्जी मंडी आने वालों पर सेनिटाइजर का छिड़काव होगा। लोगों पर इस छिड़काव को कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। जैसे एलर्जी आदि की समस्या। गौरतलब है कि यह पहल पटना नगर निगम ने की है।
राजेंद्र नगर ओवरब्रिज की नीचे वाली मंडी में शुरुआत
बता दें सोमवार को पटना के डीएम कुमार रवि और मेयर सीता साहू ने इस कीटाणुनाशक टनेल का उद्घाटन किया। शहर के अन्य सब्जी मंडियों में भी डिसइंफेक्शन टनेल बनावाया जाना है। मीठापुर, दीघा, बाजार समिति, मुहल्लहपुर सब्जी मंडली में निर्माण होना है। पटना कमिश्नर हिमांशु शर्मा ने कहा कि मंडियों में सेनिटाइनर का छिड़काव सुबह 6 से शाम 6 तक किया जाएगा।