पटना : बिहारवासी दो दिन से राहत में हैं। पिछले दो दिनों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। सूबे में मरीजों की संख्या फिलहाल 32 ही है। वहीं, शनिवार को एनएमसीएच में भर्ती एक पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुई है। मुंगेर निवासी महिला पटना बाइपास स्थित एक हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ थी, जिसे मुंगेर निवासी कोरोना पीड़ित सैफ के संपर्क में आने से कोरोना हुआ था। इधर, गोपालगंज में भी कोरोना संक्रमित युवक की संपर्क में आए 41 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
11 हजार से ज्यादा लोग हैं ऑब्जर्वेशन में
बता दें बिहार में मुंगेर निवासी युवक की कोरोना से मौत के बाद इसके संपर्क के करीब 14 लोग संक्रमित हो गए थे। हालांकि अब लोग ठीक हो रहे हैं और लगभग मुंगेर में कोरोना का संक्रमण चेन टूट भी गया है। लेकिन, पूरे राज्य में करीब 11 हजार लोग अब भी स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में हैं।