पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहत की खबर है। पटना एम्स में सोमवार से कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो रहा है। इसके लिए 10 लोगों को बुलाया भी गया है, जिन पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाना है। इन 10 लोगों में 18 साल से 55 साल के व्यक्ति हैं। आज इन सभी की मेडिकल जांच होगी। फिर आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार जिनकी रिपोर्ट सही होगी, उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा। इसके बाद डॉक्टरों की टीम उक्त मरीज पर दो-तीन घंटे नजर रखेगी। दूसरा डोज 14 दिन बाद दिया जाएगा। बता दें कि इस वैक्सीन को आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने बनाया है। देश के 15 शहरों में इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल होना है। सात जुलाई से ही ह्यूमन ट्रायल होना था, लेकिन किसी कारणवश में पटना में नहीं हो सका।
एक्स-रे सही पता चलेगा आपको कोरोना है या नहीं
ट्रिपल आईटी भागलपुर ने कोरोना जांच के लिए महज 100 रुपए के खर्च में जांच करने की डिजिटल एक्स-रे सॉफ्टवेयर बनाया है। इस एक्स-रे सही अब पता चल जाएगा कि जांच कराने वाले कोरोना है या नहीं। इस डिजिटल एक्स-रे सॉफ्टवेयर को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से एक-दो दिन में मंजूरी मिल जाएगी। फिलहाल केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसकी सराहना की है।