पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण 7602 लोग तक पहुंच चुका है। रविवार की दोपहर 99 नए मरीज मिले, जिसमें सबसे अधिक केस दरभंगा के हैं। इस जिले में 32 नए मरीज मिले हैं। फिलहाल कोरोना संक्रमण मामले में राजधानी पटना पहले स्थान पर है। यहां अब तक 400 संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर भागलपुर है, जहां 360 केस आए। तीसरे नंबर पर बेगूसराय है। यहां 347 पॉजिटिव मिले हैं। चौथे नंबर पर 341 मरीज सामने आए हैं। पांचवें नंबर पर रोहतास है, जहां 314 केस आए। वहीं, कोरोना से मौत मामले में दरभंगा पहले स्थान पर है। जिले में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर चार मरीजों की मौत से बेगूसराय है। जबकि खगड़िया, नालंदा और वैशाली में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।
भागलपुर संक्रमण में दूसरे तो रिकवरी में अव्वल
कोरोना संक्रमण मामले में भागलपुर दूसरे नंबर पर है। यहां 360 मरीज मिले हैं। वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने में यह जिला अव्वल है। यहां अब तक 281 मरीज ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर बेगूसराय है।, जहां 276 मरीज स्वस्थ हुए हैं। खगड़िया तीसरे नंबर पर है, जहां 271 नए मरीज मिले हैं।