घर के दरवाजे बंद कर लीजिए, क्योंकि जिंदगी न मिलेगी दोबारा!

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। दुनिया भर में अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अपने देश में भी 13 की मौत हो चुकी है। दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक के एक डाॅक्टर गोपाल झा व उनकी पत्नी तथा बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक्चुअली, डाॅक्टर ने सउदी अरब से आई एक महिला का इलाज किया था, जो कोरोना पाॅजिटिव थी। इस दौरान उस डाॅक्टर से संपर्क में आए लगभग आठ सौ लोगों को 14 दिनों के लिए कोरांटाइन कर दिया गया है।

अब तो इस महामारी की भयावहता समझिए। पहली बात तो इसमें पता नहीं चलना है कि कौन कोरोना का इनविटेशन कार्ड लेकर आपको अपने गैंग में शामिल कर ले और दूसरी आप कब अपने साथ सैकड़ों की टोली बनाकर सबको कोराना मार्केट में वायरल कर दें। बाहर जाने से बचिए, लोगों से मिलने से बचिए, यहां तक कि इमरजेंसी न हो तो डाॅक्टर के पास भी मत जाइए।

घर में रहकर ही दादी-नानी के नुस्खे से छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करवाइए। इन बीस दिनों में जितना भी ज्ञान लेना है, देना है सब कीजिए। सोशल मीडिया पर पुरानी फोटो पोस्ट कर नांइटीज/एट्टीज या फिर सिक्स्टीज/सेवेंटीज के दशक के अपने बचपन व जवानी में खोकर, खूब लाइक कमेंट पाइए, पर सड़क पर मत निकलिए। अगर भगवान को मानते हैं, भर मन पूजा-पाठ कीजिए। अगर इसमें भी मन नहीं लग रहा है तो मोबाइल पर नेटफ्लिक्स, अमेजाॅन प्राइम, जी5, रैपची, एमएक्स प्लेयर, उल्लू ऐप डाउनलोड कीजिए और भर-भर पेट वेबसीरीज व फिल्में देखिए। घर पर रहने के ऐसे मौके बार बार नहीं आते या यूं कहें कभी न आएंगे, आने भी नहीं चाहिए, इसलिए इस पल को इंज्वाॅय कीजिए। याद रखें आपकी हमारी थोड़ी सी लापरवाही सबकी जान ले सकती है। यह ऐसी महामारी है, जिसकी कैद में अगर आए गए तो कोई नहीं बचा पाएगा। बचा पाएगा तो बस सोशल डिस्टेंसिंग, जो अभी आपके-हमारे हाथ में है।
#COVID19 #Coronavirus #Lockdown #SocialDistancing #AhaZindagi

Sanjeet Mishra(यह पोस्ट पत्रकार संजीत मिश्रा के फेसबुक वाल से लिया गया है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *