कोरोना से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को मोदी सरकार का प्रोत्साहन, 50 लाख का इंश्योरेंस मिलेगा

पटना : कोरोना वायरस से लड़ने वाले (हीरो) यानी स्वास्थ्यकर्मियों को मोदी सरकार ने सैल्युट किया है। पहले जनता कर्फ्यू का ऐलान कर उस दिन इस महामारी के बीच सेवा देना वाले लोगों का देश की जनता से थाली पीटवाकर और शंख बजवाकर हौसला आफजाई किया। अब सरकार ने कोरोना से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख का इंश्योरेंस कवर देने का ऐलान किया है। इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है। इस इंश्योरेंस कवर का लाभ स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मियों, आशा कार्यकर्ता को मिलेगा। इसके साथ ही मंत्री ने 1.7 लाख रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है। यह राहत पैकेज जरूरतमंद लोगों के लिए है।

किसानों को भी सरकार दे रही पैसे
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए मिलने वाली वार्षिक प्रोत्साहन राशि का अतिरिक्त किस्त देने का फैसला की है। यह किस्त किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते में चला जाएगा। इसके अलावा मनरेगा की मजदूरी भी बढ़ाने का ऐलान किया गया है। विधवा, गरीब, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को एक हजार रुपए दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *