School College Closed in Bihar due to Corona-Bihar Aaptak

बिहार में सभी स्कूल, काॅलेज व कोचिंग संस्थान बंद, राज्य में आज मिले कोरोना के 2379 केस

पटना। बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को राज्य में कोविड के 2379 पाॅजिटिव मामले मिले, इसमें सिर्फ पटना में ही 1407 केस मिले। इधर, कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान को बंद करने के आदेश दिया है। राज्य में 21 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, वहीं ऑफिस 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

राज्य सरकार द्वारा जारी नये आदेश के अनुसार सभी विद्यालयों, महाविद्यालय, शिक्षण, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान एवं उससे संबंधित छात्रावास को तत्काल प्रभाव से बंद रहंगे। हालांकि उनके कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं ऑनलाइन शिक्षण संस्थान संचालित किये जा सकेंगे। जारी आदेश के अनुसार केंद्र तथा राज्य के आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं तथा विभिन्न विद्यालय बोर्डों द्वारा आयोजित परीक्षा संचालित होंगे।

कोरोना की बढती रफ्तार को देखते हुए ही राज्य सरकार ने राज्य में नाइट कफ्र्य भी लगा दिया है, जो आज से ही लागू है। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं।

तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसेज, 5 गैजेट्स अभी से अपने पास रखें

पुलिस एवं होम गार्ड के प्रशिक्षण संस्थान तथा चिकित्सा से संबंधित शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान छात्रावास के साथ खुले रहेंगे, अन्य सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के बंद या संचालित किये जाने के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्ष निर्णय लेंगे। कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार ने 4 जनवरी को सीएमजी की बैठक की थी, जिसमें 6 जनवरी से बिहार में नाइट कर्फ्यू सहित प्रतिबंध के कई फैसले लिये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *