क्रिकेटर्स के सबसे बुरे दिन, दुनिया का दिग्गज बल्लेबाज बोला -बाहर कॉफी पीने तक नहीं जा सकते

पटना : क्रिकेट के दुनिया भर खिलाड़ियों के लिए सबसे बुरा दिन चल रहा है। पिछले चार महीनों से सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स का लगातार दर्द छलक रहा है। ताजा बयान इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज ओली पोप का है। ओली ने कहा कि बायो सिक्योर माहौल में रहना मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है। हमारा होटल और स्टेडियम आसपास है। हम चाहकर भी कॉफी पीने बाहर नहीं जा सकते हैं और न ही अपने परिवार से मिल सकते हैं। यह आसान नहीं है। ऐसे में आप अपने खेल और नाकामी के बारे में ज्यादा सोचते हैं। बता दें फिलहाल वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड में सीरीज चल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने नाबाद 91 रन बनाए हैं। यह ओली के कॅरियर का चौथा और सीरीज का पहला अर्धशतक है। इन्होंने जोस बटलर के साथ मिलकर नाबाद 136 रनों की साझेदारी की।

ओली बोले, अगले इनिंग्स से पहले फिल्म देखूंगा
ओली से जब अगले दिन के मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास पहली बार घर में शतक बनाने का मौका है, इसलिए यह खास होगा। मैं जरूर चाहूंगा कि दूसरे दिन मैं अपना शतक पूरा करूं। मैं साथियों के साथ फिल्म देखूंगा और फिर सो जाउंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *