छपरा। सारण जिले के जलालपुर ब्लॉक के रूसी गांव के शिव मंदिर में रविवार शाम श्रद्धालुओं के बीच कौतूहल मच गया। कारण था मंदिर में स्थापित नंदी (बसहा बैल) महाराज पानी पी रहे थे। आनन-फानन यह खबर आग की तरह फैल गयी और लोगों की संख्या बढ़ती गयी। सैकड़ों लोगों ने इस चमत्कार को अपनी आँखों से देखा।
मौके पर मौजूद भटकेशरी पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने इसे दैवीय चमत्कार बताते हुए कहा कि यह भगवान की कृपा है। खुद भगवान नंदी हमलोगों के हाथ से जल स्वीकार कर रहे हैं। मंदिर परिसर में मौजूद कई लोगों ने नंदी महाराज को अपने हाथों से जल पिलाया। उपस्थित ग्रामीणों में मुखिया प्रतिनिधि प्रभात पांडेय, महेश्वर पांडेय, राजीव पांडेय, संजीव पांडेय, अमृत पांडेय, दिनश्वर प्रसाद, देवराज महतो, विक्की साह आदि थे।