पटना : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से एक दिन पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ। आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें एक जवान बुरी तरह घायल हो गया। जम्मू-कश्मीर में दो दिनों मे यह तीसरा हमला है। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट के बीच सीआरपीएफ द्वारा श्रीनगर के सनत नगर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी बीच आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
4 आतंकी आतंकी गिरफ्तार, गाड़ी में आईईडी लगाने की थी प्लानिंग
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस संगठन के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन चारों आतंकियों द्वारा 15 अगस्त से पहले गाड़ी में आईईडी बम लगाने की योजना थी। इसके साथ ही ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने के बाद कश्मीर घाटी में आतंकियों को सप्लाई करने वाले थे। गाड़ियों में आईईडी लगाने के लिए चारों आतंकी महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आतंकियों की एक बड़ी योजना को हमने नाकाम कर दिया है।