पटना : दिल्ली मरकज मामले में 275 विदेशी जमातियों को साकेत कोर्ट ने सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी जमातियों को एक दिन कोर्ट में खड़ा रहने की सजा दी। साथ ही 5-10 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया। ये सभी जमाती चाइना, नेपाल, इंडोनेशिया, विजी, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देश के हैं। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 31 मार्च को कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। ये जमाती 13 मार्च को दिल्ली मरकज में शामिल हुए थे। इनकी लापरवाही की वजह से दिल्ली के अलावा देश भर में कोरोना का संक्रमण फैला था।
दिल्ली में आ चुके हैं 1.17 लाख पॉजिटिव केस
राजधानी दिल्ली में 1 लाख 16 हजार 993 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 1647 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 17807 एक्टिव मरीज है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, 3487 मरीजों की मौत हो चुकी है।