पटना : दिल्ली में पिछले महीने फैली हिंसा में शामिल लोगों से दिल्ली पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस अलग-अलग इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। इसी क्रम में पुलिस को पता चला है कि दिल्ली में दंगा भड़काने का दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं ने किया है। जिनके संगठन का नाम है- पिंजरा तोड़। पुलिस अब इनके विरुद्ध सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है। आरोपियों को दबोचने और उनकी पहचान को लेकर पुलिस ने एक टीम का भी गठन किया है। बता दें दंगा मामले में पुलिस करीब 3400 लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले में क्राइम ब्रांच को 2162 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। 718 केस दर्ज किए गए हैं।
22 और 23 फरवरी को भड़काया था लोगों को
अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि 22 और 23 फरवरी को मौजपुर और जाफराबाद में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को पिंजरा तोड़ संगठन की युवतियों ने पुलिस पर पथराव के लिए भड़काया था।