यास तूफान से तबाही, जहानाबाद में तीन मंजिला मकान धराशायी

पटना : यास तूफान का असर बिहार में काफी दिख रहा है। मंगलवार से ही तेज हवाएं चल रहीं हैं और बारिश भी रही है। बुधवार की सुबह से यास तूफान के कारण तेज हवा और बारिश भी जारी है। इसी बीच जहानाबाद में एनएच-83 किनारे तीन मंजिला एक मकान कुछ सेकंड में धराशायी हो गया। लॉकडाउन की वजह से सड़क सूनसान थी, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। तीन मंजिला मकान के धराशायी होने की सूचना पर तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी वहां पहुंचे। इसके बाद सड़क पर गिरे मकान को हटाने का काम शुरू हुआ।

बिहार में 2-3 दिनों तक होगी बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि यास तूफान के कारण बिहार में दो से तीन दिनों तक बारिश होगी। सूबे के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो जाएगी। इस दौरान 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। विवेक ने बताया कि पटना में तूफान को कोई खास असर नहीं होगा। यहां भारी बारिश की संभावना नहीं है। एक दिन में 100 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। तूफान का प्रभाव कुछ ही समय में जमशेदपुर और रांची की ओर चला जाएगा। उन्होंने कहा कि तूफान को लेकर 27 मई तक ज्यादा असर दिखेगा।

आपदा से निपटने के लिए 22 टीमें तैयार
यास तूफान से संभावित आपदा को लेकर बिहार में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमें तैयार हैं। जिन जगहों पर सबसे ज्यादा खराब स्थिति होगी, वहां टीम तुरंत पहुंचेगी।

तूफान के कारण कई ट्रेनें रद्द
बिहार, झारखंड और बंगाल में यास तूफान के असर को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने अपने यहां से खुलने वाली 6 ट्रेनें दो दिनों के लिए रद्द की है। साथ ही बिहार से गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तूफान को देखते हुए 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

1. 02644 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को रद्द रहेगा।
2. 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा।
3. 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा।
4. 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
5. 08183 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
6.08184 दानापुर-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।

पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा
1. 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 26 मई को रद्द रहेगा।
2. 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
3. 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
4. 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।
5. 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
6. 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
7. 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
8. 08182 छपरा-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
9. 08181 टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *