पटना सिटी में बस पलटने से दर्जनों घायल; 8 यात्री गंभीर, भागलपुर डीएम-एसपी की बढ़ी मुसीबत

पटना : बिहारशरीफ से पटना आ रही बस पटना सिटी इलाके में पलट गई। इसमें सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। जबकि आठ की स्थिति गंभीर है। घायलों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बस पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कसारा के पास पलटी। उधर, मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर में कमनी तालाब में सिर कटी लाश मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो देशा कि युवक की सिर कटी लाश पड़ी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या दूसरी जगह करने के बाद बोरे में बंदकर लाश यहां फेंकी गई है।

सुपौल में पुल के नीचे मिले 3 शव
सुपौल-पिपरा मार्ग पर एनएच 327 ई से निर्मली जाने वाली सड़क पर पुल के नीचे एक साथ तीन शव मिले हैं। पहले शव से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो और शव मिले हैं। शव को देखकर मृत लोगों की उम्र 45 साल से 50 साल के बीच बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना के बाद इलाके में यह बात फैल गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही शवों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

बेगूसराय में किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका
बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। अब भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पसोपुर बहियार में किसान का शव मिला है। अपराधियों ने चुरमनचक निवासी भोला यादव की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि भोला हर दिन की तरह खेत गए थे, लेकिन देर शाम तक लौट कर नहीं आए तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान खेत में शव दिखा तो पता चला कि वह भोला यादव ही हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है।

पुलिस हिरासत में सरकारी कर्मी की मौत मामले में मानवाधिकार ने लिया संज्ञान
भागलपुर जिले में पुलिस हिरासत में सिंचाई विभाग के कर्मचारी की मौत मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। बिहार मानवाधिकार आयोग के सदस्य उज्जवल कुमार दुबे ने भागलपुर के डीएम और एसएसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, बरारी थाने के मायागंज मोहल्ले में सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार अकेला की मौत पुलिस हिरासत में पुलिस की पिटाई से होने की बात कही जा रही है। इस पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *