पंजाब में ड्रोन से हमले की साजिश, टिफिन में भरकर गिराया विस्फोटक

पटना : जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से हमले के बाद अब पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव में ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए हैं। ड्रोन के जरिए टिफिन में भरकर विस्फोटक गिराए गए हैं। पंजाब पुलिस के चीफ दिनकर गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पुलिस मामले पर काम कर रही है। इन्होंने संदेह जताया कि आईआईडी विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड्स को सीमा पार भारी संख्या में गिराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह रिमोट से चलने वाले और खतरनाक डिवाइस हैं। इन्हें बैट्री की सहायतस से चलाय जा सकता है। रविवार को पंजाब के डालेके गांव में विस्फोटक मिला है।

किसी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें
पंजाब पुलिस के चीफ ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखने को पुलिस को तुरंत सूचना दें। किसी भी संदिग्ध चीज को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले उस गांव में विस्फोटकों को मिलना चिंता वाली बात है। ऐसे में आम लोगों को पुलिस की सहयोग करनी चाहिए। ताकि आतंकी संगठनों के मंसूबे पूरे नहीं हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *