रेल हादसा: पटरी से उतरी नरकटियागंज-रक्सौल मेमू, चलती ट्रेन से कूदे यात्री

पटना : बेतिया जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बेतिया के कुमारबाग स्टेशन से खुलते ही नरकटियागंज-रक्सौल मेमू 05010 बेपटरी हो गई। ट्रेन के बेपटरी होते यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते चालक ने ट्रेन रोक दी। इस कारण नकटियागंज-रक्सौल और मुजफ्फरपुर लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। ट्रेन चालक ने बताया कि नरकटियागंज-रक्सौल मेमू 05010 का डब्बा पटरी से उतर गया था। हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेन के इंजन के बाद का डब्बा उतरा था। अब परिचालन सुचारू कर दिया गया है। मेन लाइन के अलावा डाउन लाइन से भी ट्रेनों को पास कराया जा रहा है। इधर, ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद चल रही है।

अररिया में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत
अररिया में एक ट्रक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे भी हैं। वहीं, छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को अररिया सदर अस्पताल, पूर्णिया और भागलपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना रामपुर कोदरकट्‌टी गांव की है। मरने वालों में महावती देवी, नुनूलाल ऋषि, सुशीला देवी, मीनाक्षी कुमारी, गौरव कुमार हैं। जबकि सुमन देवी, राजकुमारी, दीपक कुमार ऋषि, फूल कुमारी, सुशील ऋषिदेव, रानीगंज और मिथुन ऋषिदेव का इलाज चल रहा है। घायलों ने बताया कि वे लो ऑटो से पूर्णिया से अपने घर लौट रहे थे। तभी ऑटो में सवार 11 लोग दुर्घटना के शिकार हो गए। एसडीओ शैलेष चंद्र दिवाकर ने बताया कि अररिया के दो मृतकों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *