दिल्ली में भूकंप; 2.1 थी तीव्रता, भारी बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी

पटना : राजधानी दिल्ली एक बार फिर भूकंप से हिली है। दो दिन पहले भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अब दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में दोपहर 12:02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी। हालांकि भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं है। इलाके में झटके महसूस होने के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घर और फ्लैट से बाहर निकल गए। इधर, अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में भी भूकंप आया। वहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 नापी गई है।

मौसम विभाग ने कई राज्यों को किया अलर्ट
मानसून की दस्तक के बाद कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई राज्यों को भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है। दिल्ली में मानसून एक सप्ताह में दस्तक देने की उम्मीद जताई गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने दिल्ली, गाजियाबाद, खेकरा, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अतरौली, नजीबाबाद, सिकंदर राव, एटा, इटावा, आगरा, कासगंज, दादरी, रुड़की, बरसाना समेत उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के कई शहरों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। आईएमडी ने कोटपुतली, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, नगर, नदबई, मेहंदीपुर बालाजी, विराटनगर, अमरोह, मुरादाबाद, रामपुर, चांदपुर, बिजनौर, कासगंज, गंगोह में भी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने रविवार को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार राजधानी पटना समेत कई जिलों में येलो अलर्ट है। पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में सबसे अधिक बारिश के आसार जताए गए हैं। इनके अलावा दक्षिण पूर्व बिहार और उत्तर मध्य बिहार में भी येलो अलर्ट जारी किया है। सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *