पटना : देश के तीन अलग-अलग जगहों पर बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान के बीकानेर में भूकंप की तीव्रता 5.3 थी। मेघालय में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा लद्दाख में भी भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर में सुबह 5:24 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 थी। इससे पहले लद्दाख में सुबह 4:57 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स इलाके में सुबह 2:10 बजे भूकंप आया था। मेघालय में रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र राजस्थान के बीकानेर से 343 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में था। इस दौरान 110 किलोमीटर गहराई पर झटके महसूस किए गए। इससे पहले 18 जुलाई को गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई थी।
5 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में आया था भूकंप
इस महीने 5 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र हरियाणा के उत्तर में 10 किलोमीटर की दूरी पर था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी थी कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। भूकंप पांच जुलाई की रात 10:36 मिनट पर आया था। हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था। इससे पहले 20 जून को भी दिल्ली के पंजाबी इलाके में भूकंप आया था। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 थी। बता दें पिछले साल से दिल्ली-एनसीआर इलाके में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक एनसीआर इलाके में लगातार भूकंप महसूस किए जाने के बाद दिल्ली और उसके आसपास के भूकंप की जानकारी के लिए कई आधुनिक उपकरण लगाए थे।