श्रीनगर के नौगाम में आतंकियों और जवानों में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

पटना : श्रीनगर के नौगाम में मंगलवार की देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई। इसमें आतंकी ढेर हो गए। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार श्रीनगर के नौगाम इलाके अंतर्गत वागूरा में मुठभेड़ शुरू हुई तो सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकवादी हैं। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा बल जब संदिग्धों के करीब पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ को देखते हुए इलाके में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

पाकिस्तानी संसद में गाली-गलौज, एक-दूसरे पर फेंकी बजट की कॉपी
पाकिस्तानी संसद में मंगलवार को जमकर बवाल मचा। सांसदों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां दी। बजट की कॉपी एक-दूसरे पर फेंक दी। मारपीट तक की नौबत आ गई। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता अली नवाज खान संसद में विपक्षी नेताओं से झगड़ रहे हैं। उनके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं। कुछ जनप्रतिनिधि, पीटीआई नेता को शांत कराते हुए दिख रहे हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तरीन ने शुक्रवार को बजट पेश किया था। अब मंगलवार को पीटीआई नेता अली नवाज खान ने अपना भाषण शुरू ही किया था कि संसद में हंगामा शुरू हो गया।

पीएमएल-एन हंगामे के लिए जिम्मेदार
संसद में हंगामे के बाद पीएमएल-एन के नेता शहबाज ने ट्वीट किया- आज टीवी पर पूरा पाकिस्तान देखा कि किस तरह सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य संसद के अंदर गाली-गलौज कर रहे थे। यह बहुत दुर्भाग्य की बात है। इधर, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पीएमएल-एन इस हंगामे के लिए जिम्मेदार है, क्योंकि उनकी पार्टी के सदस्य ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका विरोध हमारे नेताओं ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *