शराब जब्त करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर तानी पिस्टल, खूब चले लात-घूसे

पटना : वैशाली जिले में शराब की जब्त करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर ही पिस्टर तान दी। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। फिर पदाधिकारियों ने बीच-बचाव किया तो मामला शांत हुआ। दरअसल, बेलसर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देसी शराब के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। महिला शराब विक्रेता के साथ महिला पुलिसकर्मी के नहीं रहने पर बेलसर पुलिस के एक पदाधिकारी और उत्पाद विभाग के अधिकारी के बीच गाली-गलौज होने लगा। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर पिस्टल तान दी। एक-दूसरे को लात-घूंसे से खूब पीटा।

आईआईटी जेईई का परीक्षा देने आए छात्र पर गिरा ठनका, 5 लोगों की मौत
भागलपुर में वज्रपात (ठनका) गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। आईआईटी जेईई की परीक्षा देने आया छात्र भी ठनका की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृत छात्र घोघा का रहने वाला था। बारिश होने पर छात्र पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी वज्रपात हुआ और उसकी जान चली गई। इसके अलावा बांका के अमरपुर में दो, पंजवारा और धोरैया में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी लोग अपने-अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आ गए। बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में मंगलवार की सुबह एक बच्चा समेत दो लोगों पर वज्रपात हुआ। गांव वालों ने बताया कि 55 साल के आनंदी मंडल और उनका नाती 10 साल का सन्नी तांती खेत गए थे। बारिश शुरू होने पर नाना और नाती गांव के तालाब पर पेड़ के नीचे छिप गए। तभी पेड़ पर वज्रपात हुआ और झुलसकर दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से दोनों की मौत का मुआवजा मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *