पटना में अब चलेंगी CNG बसें; वाटर कूलर समेत कई सुविधाएं, इन रूटों पर होगा परिचालन

पटना : पटनावासियों को इस हफ्ते एक बड़ी सौगात मिलेगी। शहर में 24 जुलाई से 50 सीएनजी बसें चलेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन बसों को रवाना करेंगे। परिवहन विभाग के मुताबिक सीएनजी बसों का न्यूनतम किराया 5 रुपए और अधिकतम किराया 45 रुपए होगा। विभाग ने बताया कि सीएनजी बसें बांकीपुर बस डिपो से दानापुर रूट, बिहटा-आईआईटी-पटना रूट और बिहटा-दानापुर रूट पर चलेंगी। बांकीपुर बस डिपो से दानापुर रूट पर 20 बसें चलेंगी। इसी तरह बिहटा-आईआईटी-पटना रूट पर 20 बसें और बिहटा-दानापुर रूट पर 10 बसें चलेंगी। बसों में सीसीटीवी, स्पीड गवर्नर, जीपीएस डिवाइस, वाटर कूलर और फायर सेफ्टी तकनीक होगी। परिवहन विभाग ने यह भी बताया कि 2020 तक सभी डीजर बसों को सीएनजी में बदल दिया जाएगा।

चार और सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन बनेंगे
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि पटना में जल्द चार और सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन बनेंगे। अभी रुकनपुरा, ट्रांसपोर्ट नगर, बहादुरपुर, गोला रोड, दीदारगंज, सगुना मोड़, नौबतपुर और बाइपास रोड पर सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन हैं। अब विभाग बिहटा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ और दानापुर में रिफिलिंग स्टेशन बनाने वाला है।

एक अक्टूबर से नहीं चलेंगे डीजल वाले ऑटो
एक अक्टूबर में राजधानी में डीजल वाले ऑटो नहीं चलेंगे। परिवहन विभाग ने 12 जनवरी 2021 को ही यह आदेश जारी कर दिया था। पूर्व में 31 जनवरी से ही डीजल वाले ऑटो बंद करने थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण अवधि विस्तार किया गया था। बता दें परिवार विभाग ने जनवरी में जो आदेश जारी किया है, उसके अनुसार पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में 31 सितंबर तक ही डीजल वाले ऑटो चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *