तेजप्रताप की फिर बिगड़ी तबीयत; वैशाली में महिला सिपाही के प्रेमी की हत्या

पटना : समस्तीपुर जिले के हसनपुर से राजद विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सोमवार की दोपहर तेजप्रताप यादव की हालत नाजुक होने पर उनके आवास पर ही उनकी स्वास्थ्य जांच हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इससे पहले छह जुलाई की देर शाम को भी तेजप्रताप को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। तब उन्हें तेजस्वी यादव ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इस बार तेजस्वी दिल्ली जा चुके हैं। तेजस्वी ने फोन पर डॉक्टर से बातचीत की और बड़े भाई का हालचाल जाना। डॉक्टरों के मुताबिक तेजप्रताप की स्थिति सामान्य है।

पटना में दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, एक को लगी गोली
राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके में सोमवार की दोपहर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इसमें एक शख्स घायल हो गया। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र की है। यहां जमीन वविाद को लेकर दोनों गुटों में गोलीबारी हुई है। सोमवार को एक पक्ष को देखते ही दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर गोली चला दी, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। घायल युवक की स्थिति गंभीर है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

महिला सिपाही के प्रेमी को मारी गोली, मौत
वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में एक शख्स की हत्या कर दी गई है। मणि भकुरहर गांव निवासी मुन्ना राय की पत्नी ने बताया कि उनके पति का प्रेम-प्रसंग एक महिला सिपाही से चल रहा था, इसलिए उनके पति को गोली मारी गई। मृत मुन्ना राय की पत्नी ने बताया कि उनके पति को पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। महिला ने यह भी कहा कि महिला सिपाही ने ही हाल में हत्या की धमकी दी थी। तब से मुन्ना के घर वाले डरे हुए थे। वैशाली के सदर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि दो पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *