एग्जिट पोल में कईं गलतियां, पूर्व सीएम ने गिना भी दिया

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद तमाम एग्जिट पोल भी जारी हुए। इनमें ज्यादातर पोल ने चुनाव में महागठबंधन को बहुमत बताया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है। जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसे एग्जिट पोल का कोई भरोसा ही नहीं है, जिसमें गलतियां ही गलतियां हैं। मांझी ने बताया कि एग्जिट पोल में पटना की दानापुर सीट से जदयू प्रत्याशी की जीत बताई जा रही है, जबकि यहां से जदयू चुनाव नहीं लड़ा। यहां से भाजपा की उम्मीदवार आशा सिन्हा हैं। इसी तरह शाहपुर से सीपीआई को चुनाव जीताया जा रहा है, जबकि वहां सीपीआई के प्रत्याशी खड़े ही नहीं हुए हैं। मांझी ने कहा कि ऐसी कई सीटों को लेकर एग्जिट पोल में तमाम गलतियां दिखाई गईं हैं।

बता दें कि मांझी की पार्टी एनडीए में जदयू के कोटे की 7 सीटें पर चुनाव लड़ी है। एक सीट पर मांझी खुद खड़े हैं। 2015 में भी मांझी एनडीए में थे और सिर्फ एक सीट जीते थे।

एग्जिट पोल सही तो तेजस्वी सबसे कम उम्र के सीएम
अगर, एग्जिट पोल सही हुआ तो फिर तेजस्वी यादव सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे। महज 31 साल की उम्र में तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएंगे। बिहार में इनसे पहले सतीश प्रसाद सिंह सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने 32 साल की उम्र में मुख्यमंत्री का पद संभाला था। नौ नवंबर (सोमवार) को तेजस्वी 31 साल के हो रहे हैं और 10 नवंबर को चुनाव का रिजल्ट आनेवाला है। देश में 29 साल की उम्र में एमओ हसन फारूक 1967 में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *