तालिबान के विरुद्ध फेसबुक का एक्शन, आतंकी संगठन बता किया बैन

पटना : तालिबान को सोशल मीडिया कंपनी फेसुबक ने आतंकी संगठन बताया है। इसके साथ ही फेसबुक पर तालिबान के समर्थन वाले कंटेंट को बैन कर दिया है। अफगानिस्तान पर कब्जे के एक दिन बाद ही सोशल मीडिया कंपनी ने यह फैसला लिया है। पिछले कुछ घंटों से फेसबुक लगातार अपने प्लेटफॉर्म से तालिबान को समर्थन करने वाले कंटेंट को हटा रहा है। फेसबुक इंक के एक एग्जीक्यूटिव ने बताया कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से सक्रिय रूप से तालिबान को प्रमोट करने वाले कंटेंट को तेजी से रिमूव कर रही है। बता दें फेसबुक ने व्हाट्एसप को खतरनाक संगठनों के खिलाफ नियमों के तहत प्रतिबंधित रख है, लेकिन तालिगान के सदस्य फेसबुक की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

हम बारीकी से कर रहे निगरानी : फेसबुक
फेसबुक ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति को देखते हुए हमारी कंपनी बारीकी से स्थिति की निगरानी कर रही है। फेसबुक इंक (FBO) के प्रवक्ता ने कहा कि हम व्हाट्सएप के इस्तेामल पर भी नजर बनाए गए हैं। अगर, हमें लगा कि किसी व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक करना है तो तुरंत कर दिया जाएगा। वहीं, फेसबुक के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने कहा कि हमारी कंपनी की खतरनाक लिस्ट में है। इसको ध्यान में रखते हुए हम समूह को बढ़ावा देने या उसका प्रतिनिधित्व करने वाले कंटेंट और अन्य चीजों को बैन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *