Tripple Murder in Patna-Bihar Aaptak

पटना में ट्रिपल मर्डर से डर का माहौल, राजद विधायक के भतीजे का आ रहा नाम

पटना। राजधानी पटना में हाल के कुछ दिनों में चोरी, छिनतई और क्राइम के मामले बढ गए हैं। अब बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है। वारदात इतनी बड़ी है कि बिहटा से लेकर पटना तक हड़कंप मच गया है। बड़ी बात यह कि इस हत्याकांड में राजद के कद्दावर नेता और विधायक के भतीजे का भी नाम सामने आया है।

पहली घटना पटना के बिहटा इलाके में हुआ,, जहसां किशनपुर गांव में शनिवार की देर रात रामबाग स्थित मचा स्वामी मठ के पास अपराधियों ने जमीनी विवाद में तीन लोगों को गोलियों से भून दिया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। हमले में घायल एक व्यक्ति का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। मृतकों की पहचान किशुनपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल शख्स का नाम अजित बताया जा रहा है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दानापुर डीएसपी संतोष कुमार और सिटी एसपी मामले की जांच कर रहे हैं.

इस घटना के बाबत बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद में दो लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि तीन कट्ठा जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा रहा था, इसी बीच राहुल और प्रदीप ने इसकी रजिस्ट्री कराने के बाद इसकी घेराबंदी कर रहे थे। एक ही दिन में ही दस फीट की बाउंड्री बना दी गई और रात तीनों युवक बाउंड्री कराने के बाद वहीं सो रहे थे। इधर, मृतक के भाई प्रकाश कुमार सिंह का ये कहना है कि उनके भाई ने जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी और उसकी को लेकर बार-बार विवाद हो रहा था। हालांकि एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। उनका भतीजा सोनू निर्दोष है, जान बूझकर उसका नाम इस मामले में घसीटा जा रहा है। पुलिस जांच में इसका खुलासा हो जायेगा।

मर्डर की दूसरी वारदात पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में हुई। यहां आलमगंज महावीर घाट के पास चाय की टपरी पर कुछ बदबाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना को अनुमंडल कार्यालय से महज 200 गज की दूरी पर आलमगंज थाना के पास अंजाम दिया गया। मृतक दीपक कुमार उर्फ पगलवा आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटन देवी गड़हा मोहल्ले का निवासी था, उसे कुछ दोस्तों ने चाय की टपरी पर बुलाया था। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक दीपक कुमार उर्फ पगलवा आपराधिक प्रवृति का था और उसपर आधा दर्जन से अधिक केस पहले से दर्ज थे और तो और वह जेल भी जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *