ट्रेन में अंडरवियर में घूमने वाले विधायक की बढ़ीं मुश्किलें, केस दर्ज

पटना : तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में अंडरवियर में घूमने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। विधायक पर केस दर्ज हो गया है। आरा जीआरपी (Ara Grp) ने ट्रेन में गंजी और अंडरवियर में घूमने और विरोध करने पर यात्री के साथ अभद्र व्यवहार करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें शिकायतकर्ता यात्री द्वारा दिल्ली में दर्ज बयान ई-मेल से आने के बाद केस दर्ज किया गया। केस में जदयू विधायक (JDU MLA) के खिलाफ सार्वजनिक जगह पर हंगामा, गाली-गलौज और दलित अत्याचार का भी मामला दर्ज हुआ है। विधायक पर केस दर्ज करने के बाद आरा रेल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। रेल पुलिस घटना के दिन ड्यूटी करने वाले रेल कर्मियों का बयान दर्ज करेगी। केस का आईओ रेल थाने के दारोगा अरविंद मांझी बनाए गए हैं।

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि विधायक गोपाल मंडल अपने तीन सहयोगियों के साथ 2 सितंबर को तेजस एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। इसी कोसी में बर्थ नंबर 22 पर जहानाबाद के जगतपुर गांव निवासी प्रह्लाद पासवान भी सफर कर रहे थे। पटना से ट्रेन रवाना होकर रात 2:26 बजे ट्रेन बिहिया स्टेशन पार कर रही थी, तभी विधायक गंजी और अंडरवियर पहने बर्थ में से बाथरूम जा रहे थे। इस पर यात्री प्रह्लाद पासवान ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद विधायक ने उनके साथ गाली-गलौज की थी और धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *