पटना : बगहा में दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने के कारण बेटी की शादी के लिए रखे सारे सामान जल गए। दुबौलिया गांव में अचानक एक घर में आग लगी और देखते ही देखते आग ने पास के दो और घरों को अपने चपेट में ले लिया। लोगों ने अग्निमशन विभाग को अगलगी की सूचना दी, लेकिन घंटों तक गाड़ी नहीं आई। ऐसे में तीन घर जलकर राख हो गए। शहजाद कमरून और मिरहसन का घर पूरी तरह राख हो गए। एक परिवार में हाल में उनकी बेटी की शादी होनी है। परिवार ने लाखों रुपए के गहने और सामान खरीदकर रखे थे, जो राख हो गए। पीड़ित परिवार ने कहा कि बेटी की शादी करने के लिए अब उनके पास कुछ नहीं बचा है। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवज देने की मांग की।
पटना के कदमकुआं में बैंक के 5 कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव
राजधानी पटना में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को कदमकुआं स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले। एक साथ पांच बैंकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने से इलाके में दहशत फैल गई। प्रशासन ने बैंक को सील कर दिया। साथ ही बैंक के सभी कर्मचारियों को कोरोना की जांच कराने का निर्देश दिया। इससे पहले बुधवार को दरभंगा में बैंक ऑफ इंडिया के लालबाग शाखा के कैशियर पॉजिटिव निकले थे।