पटना पुलिस लाइन में लगी आग, भागलपुर में भी दर्दनाक हादसा

पटना : पटना पुलिस लाइन में भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारण पुलिस लाइन और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझा रही है। आग लगने के कारण का कुछ पता नहीं चला है। इस घटना में कई गाड़ियां जल गईं हैं। लोगों ने बताया कि अचानक जोर-जोर से आवाज आने लगी और बाहर निकलकर देखने पर आग की लपटें नजर आईं। इधर, भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र बाइपास पर ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइपास किनारे कूड़े में आग लगा दी गई थी। इसके धुएं के कारण वाहन चालकों को कुछ नजर नहीं आ रहे थी। इसी बीच ट्रैक्टर और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर हबीबपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत ट्रैक्टर चाल की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पटना न्यू बाइपास पर डॉक्टर और उनकी पत्नी को कुचला
बिहारशरीफ के हरनौत निवासी डॉक्टर और उनकी पत्नी को पटन के न्यू बाइपास में ट्रक ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में डॉक्टर और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने उक्त ट्रक में आग लगा दी। बता दें हरनौत के आदर्श नगर निवासी डॉ. अमलेश पंडित और उनकी पत्नी उर्मिला देवी पटना के बाइपास स्थित हार्ट अस्पताल में इलाज कराने आए थे। डॉक्टर औबाइपास में जगनपुरा के पास यू-टर्न से बाइक को मोड़कर मीठापुर बस स्टैंड की ओर निकल रहे, तभी ट्रक ने उनको कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक और खलासी वहां से भाग गए। इधर, उग्र लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग सड़क से हटे और आवागमन शुरू हो सका।

औरंगाबाद में ससुराल जा रहे युवक को वाहन ने रौंदा
औरंगाबाद जिले के दाउद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवरतनचक गांव में गुरुवार की दोपहर बाइक सवार युवक को वाहन ने कुचल दिया। मृत युवक की पहचान 35 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरा गांव के रहने वाले थे और बाइक से अपने ससुराल जा रहे थे। तभी रास्ते में वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में राकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *