अमेरिका में अब आग का कहर; 2.74 लाख एकड़ में लगी आग, हजारों जानवरों की मौत

पटना : अमेरिका में अब आग का कहर शुरू हो गया है। यहां भीषण गर्मी पड़ रही है। लाखों एकड़े में फैले जंगल में आग लगी हुई है। हजारों जानवरों की मौत हो गई है। कनाडा के जंगलों में भी भीषण गर्मी और शुष्क मौसम से आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है। अमेरिकी पदाधिकारियों ने कहा कि ओरेगन में 2 लाख 90 हजार एकड़ में आग लगी हुई है। एक दिन पहले तक आग 2 लाख 74 एकड़ तक फैली हुई थी। अब आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं। अधिकारियों के अनुसार अमेरिका में 80 से ज्यादा जगहों पर भयानक आग लगी हुई है। दो हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। अमेरिका के उत्तरी ओरेगन इलाके में बूटलेग के जंगलों में भीषण आग लगी है। हेलीकॉप्टर से पानी बरसाए जा रहे हैं। आग बुझाने वाले गैस छोड़े जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 22 प्रतिशत आग बुझाई जा चुकी है। वैसे तेज हवा चलने और बिजली गिरने की आशंका से अधिकारियों की चिंता बढ़ी हुई है।

कैलिफोर्निया के लेह ताको के पास वज्रपात से तबाही
आग बुझाने में लगी टीम ने बताया कि कैलिफोर्निया के लेह ताको पर्यटन स्थालों के पास वज्रपात ज्यादा हुआ है। इस कारण यहां के जंगलों में आग लगी है। चूंकि जंगलों में तेज हवा बह रही है, इसलिए इन पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आग ने एक दिन में 20 हजार एकड़ से ज्यादा इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए नेवादा सीमा पर मार्कलीविल के पास के छोटे से समुदाय को वहां से हटा दिया गया है।

जलवायु परिवर्तन से बढ़ रहे हादसे
वैज्ञानिकों ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण अमेरिका में लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। अमेरिका के आसपास के इलाकों में मौसम पूरी तरह सूख रहा है। हवा में नमी भी कम हो रही, जिससे आग के फैलने के लिए आदर्श स्थिति का निर्माण होता है। नेशनल इंटरएजेंसी फायर सेंटर ने बताया कि उत्तरीय मिनेसोटा में काफी गर्म वातावरण का निर्माण हो गया था, जिससे आग लगने के बाद बेहद अनुकूल परिस्थिति बनी थी।

20 हजार से ज्यादा कर्मी लगे हैं आग बुझाने में
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार आग को जल्द बुझाने के लिए अग्निशमन के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलाकर 20 हजार लोग लगे हुए हैं। हेलीकॉप्टर से भी पानी की बरसा की जा रही है। अमेरिका में इस साल आग के कारण ढाई लाख एकड़ जंगल जल चुका है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में 20 जगहों पर आग बुझाई गई तो अब 15 नई जगहों पर आग लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *