पटना : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े फायरिंग हुई। इसमें कुख्यात जितेंद्र गोगी मारा गया। जबकि पुलिस ने दो हमलावरों को ढेर कर दिया। गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बताया कि कोर्ट में वकील की ड्रेस में दो हमलावरों को मार गिराया गया है। फायरिंग के कारण कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों को यहां बुलाया है। कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हो गए हैं और एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वॉयड भी पहुंच चुकी है।
टिल्लू गैंग ने वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार कोर्ट परिसर में वकील की ड्रेस में पहुंचे हमलावर टिल्लू गैंग के थे। टिल्लू गैंग और गोगी गैंग के बीच कई साल से गैंगवार चल रहा है। शुक्रवार की दोपहर गोगी को स्पेशल सेल पेशी के लिए लेकर आई थी। तभी टिल्लू गैंग के गुर्गों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। अपराधियों की फायरिंग में दोनों ओर से करीब 25 लोग मारे जा चुके हैं। गौरतलब है कि जितेंद्र गोगी पर दिल्ली में चार और हरियाणा में तीन लाख का इनाम घोषित था। हरियाणा पुलिस ने यह इनाम रागिनी गायिका हर्षिया दहिया मर्डर केस में रखा था। जबकि दिल्ली पुलिस ने गोगी और उसके साथियों को गुरुग्राम स्थित एक अपार्टमेंट से अरेस्ट किया था। गोगी गैंग कई बड़े वारदातों को अंजाम दे चुका है। नरेला में इस गैंग ने आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान को 26 गोलियां मारीं थीं। उसके बाद 2018 में गोगी गैंग का टिल्लू गैंग से झगड़ा हुआ था। तब तीन अपराधी मारे गए थे और पांच लोग घायल हुए थे।