दरभंगा एयरपोर्ट से जल्द ही अहमदाबाद, पुणे व हैदराबाद के लिए फ्लाइट, दो माह में 56698 लोग किए सफर

पटना : दरभंगा एयरपोर्ट को शुरू हुए आठ जनवरी को दो महीने पूरे होने वाले हैं। इतने समय में 56698 लोग यहां से यात्रा कर चुके हैं। फिलहाल दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए फ्लाइट उड़ रही है। अब जल्द ही अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है। स्पाइस जेट इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर चुका है। इसके साथ ही स्पाइस जेट कोलकाता के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रखा है।
Advt Grt Studio

इन जिलों के लोग इस एयरपोर्ट से भर रहे उड़ान
दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा समेत मिथिलांचल के लोग सफर कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, सहरसा, पूर्णिया और नेपाल के विराटनगर के लोग दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़ रहे हैं। बता दें एयरपोर्ट आठ नवंबर से शुरू हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *