पटना : अयोध्या में राम मंदिर बनाने का पिछले साल फैसला सुनाने वाले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई राज्यसभा जाएंगे। रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदन ने राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकित किया है। इसकी घोषणा होने के साथ ही पूर्व चीफ जस्टिस को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला सुनाने पर रंजन गोगोई को बीजेपी की ओर से राज्यसभा सदस्य का गिफ्ट बताया जा रहा है। वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स पूर्व चीफ जस्टिस के बचाव में आए हैं और वे इनके कार्यकाल की काफी सराहना कर रहे हैं।
असम में एनआरसी को भी कराया है लागू
पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगाई ने देश के कई लंबित और विवादित मसलों को सुलझाया है। असम में कई वर्षों से लंबित एनआरसी को रंजन गोगाई ने ही लागू कराया है। इसके अलावा रफाल लड़ाकू विमान की खरीद में केंद्र सरकार को क्लिन चिट दी।