पटना : 16 दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप मामले में दोषी ने फांसी से बचने के लिए फिर कानून दांव खेला है। फांसी दिए जाने के तीन दिन पहले केस में दोषी मुकेश सिंह ने दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की है। मुकेश ने याचिका में कहा कि वह निर्भया के साथ रेप की घटना वाले दिन दिल्ली में था ही नहीं। उसकी याचिका के अनुसार उसे 17 दिसंबर 2012 को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। इस कारण वह घटनास्थल यानी की दिल्ली के वसंत विहार में मौजूद नहीं था। मुकेश ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
सोमवार को ही मुकेश की एक याचिका हुई है खारिज
बता दें कि केस के दोषी मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका और दया याचिका दोबारा से इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया है। इतना ही नहीं चारों दोषियों के परिजनों ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु भी मांगी थी। ऐसे में दोषियों के वकील और उनके परिजन फांसी टालने को लेकर हर दांव-पेंच अपना रहे हैं।