FSL रिपोर्ट: लखीमपुर में मंत्री के बेटे और उसके दोस्त की राइफल से चली थी गोली

पटना : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एफएसएल की रिपोर्ट के अनुसार हिंसा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्र और उसके दोस्त अंकित दास की राइफल से गोली चली थी। पुलिस ने घटनास्थल से चार असलहे बरामद किए थे। इनमें अंकित दास की रिपीटर गन, पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवॉल्वर थी। अंकित और लतीफ पहले ही एसआईटी के सामने जान बचाने के लिए फायरिंग की बात कबूल चुके हैं। बता दें 3 अक्टूबर को किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखा थे। तभी एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इसमें चार किसान मारे गए थे, जिसके बाद किसानों ने जमकर उपद्रव मचाया था और चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था। इस हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी। पूरे मामले में मंत्री के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

इन लोगों को भेजा गया है जेल
एसआईटी ने आशीष मिश्रा, आशीष पांडेय, लवकुश राणा, शेखर भारती, अंकितदास और काले उर्फ लतीफ़, भाजपा सभासद सुमित जायसवाल, नन्दन सिंह विष्ट, सत्यम त्रिपाठी, मोहित त्रिवेदी, रिंकू राना, धर्मेंद्र बंजारा और शिशुपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *