बांका में मिली 13 लाख की शराब, धान की भूसी में छिपाकर रखी थी

पटना : बांका जिले में 13 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है। उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित है। ट्रक में 496 कार्टन शराब लोड थी। भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर नरीपा मोड़ स्थित टिंकू सिंह लाइन होटल के पास स्थानीय पुलिस की मदद से उत्पाद विभाग ने शराब से भरे ट्रक को जब्त किया। गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला मुकेश सिंह है। ट्रक पर हरियाणा का नंबर लिखा है। पटना उत्पाद विभाग की टीम के अनुसार उन्हें इस ट्रक की दो दिनों से तलाश थी। रजौन के पास ट्रक होने की जानकारी मिलने के साथ ही वहां की पुलिस से उत्पाद विभाग के अधिकारी ने संपर्क किया और फिर घेराबंदी कर ट्रक को जब्त किया गया।

हाल में शराब पीने से 40 लोगों की हुई है मौत
बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार लोग शराब पीने की वजह से मर रहे हैं। बीते दो हफ्तों में जहरीली शराब पीने की वजह से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब तक 568 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चार जिलों से 19 हजार लीटर शराब बरामद हुई है। पुलिस ने अब तक 749 जगहों पर छापेमारी की है। कुल 347 मामले दर्ज किए गए हैं। शराब तस्करी में इस्तेमाल हो रहे 71 वाहनों को जब्त किया गया है। करीब 8 लाख रुपए भी जब्त हुए हैं।

नीतीश बोल चुके हैं-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी हाल में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को मामले के एक-एक बिंदू पर जांच करने और नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है। नीतीश ने बताया है कि वह 16 नवंबर को शराबबंदी की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में वह एक-एक जिले की स्थिति को देखेंगे। राज्य सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *