गया के विष्णुपद श्मशान में अंतिम संस्कार की होगी निगरानी, अन्य जिलों में भी हाल बुरा

पटना : सूबे में कोरोना की दूसरी लहर के खतरनाक संकेत को देखते हुए सभी जिलों में सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रसिद्ध विष्णुपथ श्मशान घाट पर होने वाले दाह संस्कार की निगरानी होगी। गया नगर निगम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। विष्णुपद के पास श्मशान घाट के दक्षिण ओर कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार होगा। यहां निगम के दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है। इनका काम है कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार पर नजर रखना। निगम ने दो शिफ्टों में पीपीई किट पहनाकर कर्मचारियों की तैनाती की है। नगर निगम के कमिश्नर ने बताया कि कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए अलग व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण नहीं फैले। इसके अलावा शहर में दो शिफ्टों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। इन कार्यों के लिए अलग-अलग टीम काम कर रही है।

जहानाबाद में डीआईओ और बैंक प्रबंधक भी पॉजिटिव, कुल 226 मरीज
जहानाबाद में कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं। इनमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर भी शामिल हैं। इनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना की जांच कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 226 हो गई है। इनमें से 13 मरीज रिकवर हो गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. अशोक चौधरी ने बताया कि जहानाबाद शहर और रतनी प्रखंड के मिर्जापुर गांव में सबसे अधिक केस मिले हैं। इनके अलावा मखदुमपुर और सदर प्रखंड के कुछ गांव में मरीज सामने आए हैं। इधर, कोरोना से बचाव के लिए 3718 नए लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। सिविल कोर्ट में कैंप लगाकर सोमवार को 150 लोगों कोरोना टीके का पहला डोज दिया गया।

अरवल में कोरोना के 5 नए मरीज मिले
अरवल में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में 238 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिनमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 28 हो गई है। इनमें 27 एक्टिव मरीज हैं। सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने बताया कि पांच नए पॉजिटिवों में तीन होम क्वारेंटाइन हुए हैं, जबकि दो अस्पताल में भर्ती लिया गया है।

शेखपुरा में 5 साल का बच्चा निकल पॉजिटिव, 21 नए मरीज मिले
शेखपुरा में सोमवार को 5 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस बच्चे समेत 21 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 44 पहुंच गई है। सोमवार को 600 संदिग्धों की जांच हुई थी, जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अरियरी पीएचसी में 11, शेखपुरा में 7 और बरबीघा में तीन मरीज हैं। अरियरी पीएचसी में जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनमें डीहा गांव के चार लोग, मय अमरपुरगांव के चार लोग हैं।

सूबे में 24 घंटों में मिले हैं-935 नए मरीज
बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटों में वायरस की चपेट में 935 लोग आए हैं। राजधानी पटना में सबसे अधिक 432 मरीज सामने आए हैं। इनमें पटना आईआईटी के 18 छात्र भी शामिल हैं। बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार कोरोना ज्यादा खतरनाक है। पिछले 15 दिनों में सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ी है। प्रत्यय अमृत ने कहा कि अगर, ऐसे ही मरीजों के बढ़ने का सिलसिला रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। लोग प्रशासन और विभाग को सहयोग करें। बेहद जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें और मास्क जरूर पहनें। साथ ही सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

मार्च के पहले हफ्ते में 224 एक्टिस केस थे
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि मार्च के पहले हफ्ते में 224 एक्टिव मरीज थे। दूसरे हफ्ते में यह संख्या बढ़कर 267 पहुंच गई और तीसरे हफ्ते में 544 पहुंच गई। फिर चौथे हफ्ते में एक्टिव मरीजों की संख्या 1386 तक पहुंची। इसके बाद से अब तक में एक्टिव मरीज 4143 हो चुके हैं। प्रत्यय अमृत ने बताया कि बीते 24 घंटों में 42418 सैंपल की जांच हुई है। जबकि एक दिन में कोरोना का सबसे अधिक टीका सोमवार को लगा। इस दिन 2.87 लाख लोगों ने टीकाकरण करवाया है। इससे पहले महिला दिवस पर आठ मार्च को 2.25 लाख लोगों ने कोरोना का टीका लिया था। अब तक सूबे में 45 से अधिक उम्र के 3802057 लोग टीका ले चुके हैं। इनमें पहला डोज 3317904 लोग हैं और दूसरा डोज 1918165 लोग हैं।

सीएम बोले-हर दिन 1 लाख से ज्यादा टेस्ट करें
सूबे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हर दिन 1 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच करें। उन्होंने आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही लोगों से अपील कि हर कोई मास्क जरूर पहनें और कोविड-19 से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *