छपरा में शिक्षिका की हत्या; हाल में 5 शिक्षकों पर बदतमीजी का लगाया था आरोप

पटना : सारण जिले में अपराधियों को मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। अब अपराधियों ने परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकेरवा चंवर में एक शिक्षिका की हत्या कर दी है। बनकेरवा निवासी विनोद राय की बेटी 24 वर्षीय प्रमिला कुमारी को पैर और सिर में गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधियों ने उसे घेरकर गोलियां मारी। परिजनों ने बताया कि वह घर से ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। हाल में प्रमिला के परिजनों ने पांच शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इन शिक्षकों पर प्रमिला के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था, इसलिए पीड़ित परिजनों ने इन पांच शिक्षकों पर हत्या करवाने का शक जताया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार घटनास्थल की जांच की और वहां के लोगों के बयान भी लिए हैं।

सुबह 4 बजे निकली थी ट्यूशन पढ़ाने जाने के लिए
पीड़ित परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार की सुबह 4 बजे प्रमिला ट्यूशन पढ़ाने जाने के लिए घर से निकली थी। वह टयूशन पढ़ाने ग्वाला टोला पैदल जा रही थी। रास्ते में सूनसान जगह पर चिमनी के पास अपराधियों ने उसके पैर में दो गोली मारी और फिर सिर में दो गोली मारी। ग्रामीणों के अनुसार प्रमिला ने तीन साल पहले परसा थाने में एक शिक्षक पर रेप करने का केस दर्ज कराई थी। तब से उसकी दुश्मनी चल रही थी। रेप करने की बात को वह सार्वजनिक मंच पर बोल दी थी, जिससे वह उक्त शिक्षकों के नजरों चढ़ी थी।

हत्या के बाद लोगों का फूटा गुस्सा
युवती की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चार घंटे सड़क जाम रखा। बवाल बढ़ता देखकर सोनपुर डीएसपी वहां पहुंचे, लेकिन लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को शांत कराया। सोनपुर डीएसपी अंजनी ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, हत्या केस की जांच करने के लिए टीम का गठन किया गया है। इधर, पुलिस को घटनास्थल से अलग-अलग किस्म के दो खोखे बरामद हुए हैं। हत्या में अपराधियों ने दो पिस्टल का इस्तेमाल किया है।

एकमा में दुकानदार को मारी गोली, गंभीर
छपरा के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में अपराधियों ने किराना दुकानदार को गोली मार दी। सोमवार की देर शाम अपराधियों ने दुकानदार संजय कुमार चौरसिया पर हमला किया। संजय ने अपराधियों का मुकाबला किया और तीन लोगों कोपकड़ लिया। इस दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली भी मार दी। पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर लिया। वहीं, स्थिति गंभीर होने के कारण स्थानीय डॉक्टरों ने संजय को छपरा रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *