पीएम की सौगात! 516 करोड़ से बने कोसी महासेतु का उद्‌घाटन, फायदा-298 किमी. की दूरी 22 किमी हो जाएगी

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात दी। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोसी महासेतु का उद्‌घाटन किया। 516 करोड़ रुपए से बने इस सेतु के कारण सुपौल के निर्मली से सरायगढ़ की 298 किलोमीटर की दूरी घटकर सिर्फ 22 किलोमीटर रह जाएगी। फिलहाल लोगों को निर्मली से सरायगढ़ जाने के लिए दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया-मानसी-सहरसा होते हुए 298 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। बता दें नए पुल पर ट्रेन के परिचालन का ट्रायल जून में सफल रहा था।

आज का दिन बिहार के इतिहास में स्वर्णिम दिन: पीयूष गोयल
कोसी महासेतु का उद्‌घाटन के बाद वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज का दिन बिहार के इतिहास में स्वर्णिम दिन साबित होने वाला है। 1934 के भूकंप ने कोषी क्षेत्र को मिथिलांचल से अलग कर दिया था, जिसे प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से आज फिर जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *