गिरिराज सिंह बोले- ममता हैं आतंकी, किशनगंज के इंस्पेक्टर की हत्या पर दिया बयान

पटना : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने ममता सरकार को आतंकी बताया है। गिरिराज ने कहा कि बंगाल में लगातार हिंसा फैलाई जा रही है। बंगाल सरकार के संरक्षण में किशनगंज के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार की हत्या कर दी गई। इस घटना को बंगाल सरकार ने मॉब लिंचिंग करार दिया। सांसद लॉकेट चटर्जी पर भी हमला किया गया। गिरिराज ने कहा कि बंगाल सरकार को अपनी हार दिखाई दे रही और वह हिंसा फैलाकर बीजेपी को बदनाम करना चाह रही है। अब बंगाल की जनता इस आतंकी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। बीजेपी नेता ने कहा कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। बता दें सांसद गिरिराज अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में हैं। उन्होंने आज डंडारी और बलिया में अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में वैक्सीनेशन की तमाम व्यवस्था है। आम लोगों में भी जागरुकता दिख रही है। सांसद ने बताया कि उन्होंने आज कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी ले लिया।

इंस्पेक्टर को अकेला छोड़ने वाले 7 कर्मी सस्पेंड
बंगाल में किशनगंज इंस्पेक्टर की हत्या मामले में पुलिस मुख्यालय सख्त है। इंस्पेटर अश्विनी कुमार को अकेला छोड़कर भागने वाले पुलिसकर्मियों पर मुख्यालय ने कार्रवाई की है। अब तक सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। एसपी कुमार आदित्य के रिपोर्ट के आधार पर आईजी ने उक्त कार्रवाई की है। अश्चिनी कुमार के परिजनों का कहना है कि बंगाल पुलिस से उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है। केस को किशनगंज थाने में ट्रांसफर किए जाने की मांग की। परिजनों ने अश्विनी के सहकर्मियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। आईजी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात पर दोषियों को सजा दिलवाए जाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *