पटना : दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हैं। या कह सकते हैं लोगों में इस वायरस को लेकर काफी ज्यादा भय है। ऐसे में दिल्ली से एक अच्छी खबर सामने आई है और यह पहला मामला है। जी हां, दिल्ली के एम्स में कोरोना की मरीज ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जन्म के बाद डॉक्टरों ने जब बच्चे की जांच की तो उसमें अब तक कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। बता दें कि नवजात के मां-बाप दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए इन तीनों की आगे भी मेडिकल जांच जारी रहेगा। ताकि किसी तरह की कोई नई परेशानी सामने नहीं आए। बच्चे को महिला दूध भी पिला रही है।
आइसोलेशन वार्ड को बनाया ऑपरेशन थियेटर
कोरोना पीड़ित महिला की डिलेवरी कराने के लिए एम्स के डॉक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड को ही ऑपरेशन वार्ड बना दिया। गर्भवती की डिलेवरी कराने से पहले डॉक्टरों ने आपस में विचार-विमर्श किया और फिर डिलेवरी कराई गई।