पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को राहत की खबर आई। पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज एक युवक को दिया गया। 30 वर्षीय इस युवक को डोज देने के बाद करीब 4 घंटे तक डॉक्टरों की टीम उस पर निगरानी रखी। इसके अलावा गुरुवार को ही छह और लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाना है। इन छह लोगों के चयन के लिए 18 लोगों का टेस्ट हुआ है। पटना एम्स के एमएस डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने बनाई है। इस वैक्सीन का ट्रायल देश के 12 संस्थानों में होना है, जिसमें पटना एम्स भी शामिल है।
वैक्सीन दिए गए शख्स को 7 दिन बाद बुलाया गया
डॉक्टरों की टीम ने युवक को वैक्सीन का हाफ एमएल का डोज दिया है। इस युवक को सात दिन बाद फिर पटना एम्स बुलाया गया है। वापस आने पर कोरोना वैक्सीन का सेकेंड डोज दिया जाएगा। बता दें पटना एम्स में कुल 50 लोगों पर वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल होना है।