पटना : कोरोना महामारी को लेकर बिहार के कई अस्पतालों में आम और कई बड़ी बीमारियों का इलाज नहीं हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। 8010111213 नंबर पर मिस्ड कॉल मारकर कोई भी डॉक्टर से सलाह ले सकता है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने दी। संयुक्त सचिव ने बताया कि 8010111213 नंबर सुबह आठ बजे से रात बजे तक काम करेगा। इस नंबर पर मिस्ड कॉल मारने के बाद कॉल सेंटर से कॉलर को फोन जाएगा और उन्हें डॉक्टर चिकित्सकीय सलाह देंगे। इसके बाद संबंधी बीमारी से जुड़ी पर्ची मरीज के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।
सदर अस्पतालों में शुरू हुआ ओपीडी
बता दें कि सोमवार से लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद सूबे के कई सदर अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है। इससे जिले के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत होगी। इससे पहले सदर अस्पताल में ओपीडी की भी सेवा 25 मार्च से बंद थी। ऐसे में लोगों को इलाज कराना मुश्किल हो रहा था। चूंकि निजी अस्पताल और नर्सिंग होम भी बंद था।