सरकारी नौकरी : बिहार पुलिस में 1400 से अधिक पदों पर बहाली

पटना : बिहार में सरकारी नौकरी का बेहतर मौका है। बिहार पुलिस रेडियो संगठन अंतर्गत पुलिस पदाधिकारियों और सिपाही के 1400 से अधिक पदों पर बहाली की जा रही है। गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से सूचना मांगी है। इसके तहत पुलिस रेडियो संगठन में साक्षर सिपाही के 969, चालक सिपाही के 14, सहायक अवर निरीक्षक के 484, पुलिस अवर निरीक्षक के 17, पुलिस निरीक्षक के 38 और पुलिस उपाधीक्षक के एक पद पर रोस्टर क्लीयरेंस के लिए नियुक्ति होनी है। गृह विभाग ने विभागीय स्तर पर सिपाही, हवलदारा और अन्य संवर्गीय पदों से संबंधित पदों की संख्या, कार्यरत बल और रोस्टर क्लीयरेंस की रिपोर्ट मांगी है।

14 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग 12 दिसंबर बाद
बिहार में सरकारी स्कूलों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 30020 पद पर नियुक्ति स्थगित होने के बाद अब प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजित भी स्थगित होगा। इसका आदेश जारी हो सकता है। बता दें प्रारंभिक स्कूलों में 94 हजार पदों पर शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया जुलाई 2019 से चल रही है। 2021 के जुलाई और अगस्त में दो चरणों में अंतिम रूप से चयनित और मेधा सूची के शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। दो चरणों की प्रक्रिया में 85920 सीटों के लिए सिर्फ 38014 शिक्षकों का चयन हुआ है। 47906 पद रिक्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *