Electric Bus Service in Patna-Bihar Aaptak

बिहार में एक साल में 9.55 लाख लोगों ने की इलेक्ट्रिक बस से सवारी

पटना। राज्य में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन का एक साल पूरा हो गया है। इस दौरान 3 मार्च 2021 से लेकर अब तक कुल 9.55 लाख 214 यात्रियों ने सफर किया है। परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमार ने इस मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बिहार में इलेक्ट्रिक बस के एक साल का सफर शानदार रहा है। अत्याधुनिक एवं सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में परिवहन विभाग लगातार तत्तपर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है। इससे न सिर्फ सफर आसान हुआ है बल्कि अब प्रदूषण मुक्त वातावरण में लोग बसों में बैठ कर यात्रा कर रहे हैं।

25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जनता को सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया था। वर्तमान में पटना एवं पटना से अन्य रुटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रुटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरु किया जा रहा है। बहुत जल्द ही 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरु किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक बस से सुहाना सफर
★ इलेक्ट्रिक बस में गांधी मैदान से बिहटा जा रही पूजा आनंद ठाकुर ने बताया कि बिहार की परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। इलेक्ट्रिक बस से सफर करने पर लगता है कि किसी मेट्रो सिटी में घूम रही हूं।
★रजनी कुमारी ने बताया कि पटना में परिवहन का स्वरुप बिल्कुल बड़े शहरों की तरह अब दिखने लगा है। सुबह सुबह और रात में बेली रोड से इलेक्ट्रिक बसों को गुजरते देख काफी सुकूंन मिलता है। जब कभी घूमने का मन करता है तो इलेक्ट्रिक बस का आनंद लेने से नहीं चुकती हूं।
★गांधी मैदान से बिहार शरीफ जा रहे आर्यन ने बताया कि कुछ साल पहले तक बस से सफर करने में डर लगता था लेकिन अब बस में बैठकर सफर करना गौरवान्वित महसूस होता है।

इन रुटों पर इलेक्ट्रिक बसों का किया जा रहा है परिचालन
◆ रुट नंबर 111 ए- कारगिल चौक से दानापुर स्टेशन- 14 बस
◆ रुट नंबर 100- एयरपोर्ट से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल – 01 बस
◆ रुट नंबर 888- कारगिल चौक- बिहटा आईआईटी- 04
◆ रुट नंबर 777- गांधी मैदान से बिहार शरीफ- 01 बस
◆ रुट नंबर 777 ए- गांधी मैदान से राजगीर – 02 बस
◆ रुट नंबर 700- गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर- 02 बस
◆ गांधी मैदान से दरभंगा- 01 बस

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएँ
-पूर्णतः प्रदूषण मुक्त
-पूर्णतः वातानुकूलित
-सीसीटीवी कैमरा (दो बस के अंदर और एक बाहर)

  • सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले
  • पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
  • स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम
  • फायर फाइटिंग।

मुख्य बातें

  • वर्तमान में पटना एवं पटना से राजगीर, बिहार शरीफ, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए चल रही है इलेक्ट्रिक बस।
  • इलेक्ट्रिक बस परिचालन का एक साल पूरा होने पर परिवहन विभाग मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने सभी लोगों को दी शुभकामनाएं।
  • परिवहन मंत्री ने कहा- शानदार रहा बिहार में इलेक्ट्रिक बस का सफर। माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक बसों का किया जा रहा परिचालन। प्रदूषण मुक्त वातावरण में बसों से सैर कर रहें हैं यात्री।
  • परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य की जनता को सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया था।
  • वर्तमान में पटना एवं पटना से अन्य रुटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है।
  • इलेक्ट्रिक बस परिचालन की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रुटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरु की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *