हैप्पी बर्थडे तेजस्वी : 31 साल के हुए नेता प्रतिपक्ष, मां के साथ काटा केक

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 31 के हो गए हैं। रविवार रात उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी के साथ केक काटा। सोमवार की सुबह उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। तेजप्रताप ने ट्वीट किया- Happy Birthday tutu.. #HBD_CMTejashwi.बहन रोहिणी आचार्या ने भी ट्वीट किया- बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामना। इतनी दूर हैं..फिर भी हम एक है..भाई बहन कि प्रीत का..ये बंधन का एहसास है..जनता का भी ख्याल रखना..हर बहना का भाई..यूंही बनकर तू रहना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर तेजस्वी को शुभकामनाएं दी हैं।

क्रिकेट से लेकर सियासत तक का सफर
तेजस्वी यादव ने 2009 में झारखंड के प्रथम श्रेणी से क्रिकेट खेलना शुरू किया। बल्लेबाज और स्पिनर गेंदबाज रहे। रणजी और आईपीएल में भी एक मैच खेला। वैसे उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की तरह से मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला। फिर क्रिकेट को अलविदा कहकर 2015 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और महुआ विधायक बने। महज 26 साल की उम्र में उप मुख्यमंत्री बने। फिर सत्ता से बाहर होने के बाद नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई। इस बार के चुनाव में पिता लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी में महागठबंधन का नेतृत्व किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *