पटना : बिहार में आए दिन हत्या हो रही है पर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वहीं, एक बकरे की हत्या पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना औरंगाबाद जिले की है। यहां गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा गांव में महेंद्र दास ने शराब के नशे में गांव के सुदामा साव के बकरे का गला मरोड़ दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसको लेकर सुदामा साव की पत्नी शकुंतला देवी ने थाने में आवेदन देकर आरोपी महेंद्र दास पर कार्रवाई की मांग की थी। आवेदन में शुकंतला देवी ने बताया था कि उनके घर के दरवाजे पर बकरा बंधा था, तभी वहां से गुजर रहा महेंद्र दास शराब के नशे में आया और उनके बकरे की गर्दन मरोड़ दी। बकरे के मरने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। उन्होंने फिर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बकरे की लाश का गोह में पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया था।
कैमूर में 2019 के नवंबर में आया था ऐसा मामला
बिहार में इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं। कैमूर जिले में 2019 के नवंबर में एक मुर्गे की हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। मुर्गे के मालिक ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि दुर्गावतनी थाना क्षेत्र के एक गांव में सात लोगों ने पीट-पीटकर उनके मुर्गे को मार डाला था। आवेदन के आधार पर धारा 429, 341, 323 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इस घटना के बाद 2021 के 17 जुलाई को कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरसिया गांव में एक बकरे की हत्या किए जाने का मामला दर्ज हुआ था। तब भी पुलिस ने बकरे का पोस्टमार्टम कराकर केस दर्ज लिया था।