हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से किया सवाल, पूछा-होम आइसोलेट मरीजों को कैसे मिलेगा ऑक्सीजन

पटना : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के उपाय और स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम पर पटना हाईकोर्ट सख्त है। हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार से फिर सवाल किया है। शुक्रवार की सुनवाई में हाईकोर्ट ने पूछा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की क्या योजना है? साथ ही होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन कैसे मिलेगा? इस पर जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति शिवाजी पांडेय की खंडपीठ ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार से यह सवाल पूछे। जजों ने सरकार के मुख्य सचिव से सोमवार तक इस पर जवाब मांगे हैं। यह पूछा कि 18 साल से 45 साल की उम्र वालों को कब से कोरोना का टीका लगेगा?

ऑक्सीजन पर मुख्य सचिव ने दिया जवाब
हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में पूछे गए सवाल पर मुख्य सचिव ने जवाब दिया कि सूबे में हर दिन 300 एमटी ऑक्सीजन की जरूरत है। यह सुनते जज ने कहा कि केंद्र सरकार से हर दिन का निर्धारित सौ फीसदी कोटे का ऑक्सीजन तो सरकार ही नहीं उठा पा रही है। जज ने कहा कि 300 एमटी ऑक्सीजन लेने से ज्यादा जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सजीन टैंकर की व्यवस्था की जाए।

सूबे में कोरोना से 62 और मौतें, 13466 नए मरीज मिले
सूबे में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 62 लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 13466 नए मरीज मिले। अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 115066 पहुंच गई है। वहीं, नए मरीजों में एक बार फिर पटना में सबसे अधिक 2410 मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर रहा। यहां 360 नए मरीज मिले। मुंगेर में 603, भागलपुर में 512, नालंदा में 548, गया में 517, सारण में 509, सुपौल में 513, वैशाली में 509 और पश्चिमी चंपारण में 537 नए मरीज मिले हैं। राहत की बात है कि 24 घंटों में 13489 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक कोरोना से 567269 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 449063 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

25 जिलों में 100 से अधिक नए मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या के अनुसार 25 जिलों में 100 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। अररिया में 200, अरवल-140, बांका-236, बेगूसराय-488, भोजपुर-190, बक्सर-150, दरभंगा-178, पूर्वी चंपारण-267, गोपालगंज-246, औरंगाबाद-140, जमुई-263, जहानाबाद-108, कैमूर-109, कटिहार-216, किशनगंज-173, मधेपुरा-279, मधुबनी-362, नवादा-131, पूर्णिया-459, रोहतास-140, सहरसा-285, समस्तीपुर-378, सीतामढ़ी-160, सीवान-425 नए मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *