हां, जब भी कभी कोई तकलीफ होती है तो कुछ टाइम के लिए निराश जरूर होती हूँ पर फिर वापस उसी जोश के साथ खड़ी होती हूँ। दुनिया में कोई भी तकलीफ मेरी स्माइल नही छीन सकती मुझसे। अकेली आयी हूँ, खुशी खुशी अकेली जाउंगी।.
आप सब भी घर में रहिये और इस विपदा से लड़ने में सरकार की मदद कीजिए। इस भागदौड़ की जिंदगी में जब परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिला है तो वो कीजिये ना, जब सबकुछ नार्मल हो जायेगा। तब रोना रोइयेगा कि परिवार के साथ वक्त नही मिलता। खुद को और अपने परिवार को बचाएं, नहीं तो आप सब ने रेसिंडेन्ट ईविल मूवी देखी ही होगी। वायरस फैला के दुनिया खत्म करनी है या कुछ दिन घर में रह के सब ठीक करना है। So, enjoy at home friends.
(लोगों को अपने तरीके से जागरूक करती यह पोस्ट पटना की सौम्या श्रीवास्तव ने लिखा है, जिसे हमने उनके फेसबुल वाल से लिया है।)