Gaighat Rain Basera-Patna Nagar Nigam-Bihar Aaptak

गायघाट रैन बसेरा के समाजिक अंकेक्षण में सफाई व सुरक्षा को लेकर दिए गए कई निर्देश

पटना। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) द्वारा संचालित आश्रय स्थल का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी द्वारा गाय घाट स्थित रैन बसेरा का बीते दिनों 5 दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इसी कड़ी में सोमवार को जनसभा का आयोजन किया गया। उप नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, वार्ड 54 के माननीय वार्ड पार्षद अरुण कुमार एवं सामाजिक अंकेक्षण के पदाधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनी एवं उनके समाधान के लिए उपयुक्त दिशा निर्देश दिए ।

जन सुनवाई के दौरान लाइटिंग शौचालय के रखरखाव सफाई एवं विभिन्न तरह के छोटे-छोटे मुद्दों पर लोगों की बातें सुनी गई एवं उप नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए उप नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आश्रय स्थल के चारों तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए। अंकेक्षण के लिए 10 लोगों की टीम आई थी जिसमे 4 पुरुष एवं 6 महिला पदाधिकारी शामिल थे, जिन्होंने रैन बसेरा में मिलने वाली सुविधाएं एवं गुणवत्ता की जांच की एवं सकारात्मक फीडबैक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *