Driving Testing Track-Bihar Transport Dept-Bihar Aaptak

बिहार में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के लिए 17 जिलों में जमीन चिह्नित, कई जिलों में टेंडर प्रक्रिया जारी

पटना। बिहार के जिलों में ड्राईविंग टेस्टिंग ट्रैक निर्माण के लिए नालंदा, भोजपुर, कैमूर, मधुबनी, सीतामढ़ी समेत 17 जिलों में जमीन चिन्हित कर लिया गया है। इसके साथ ही जिलों द्वारा उपलब्ध कराए गए इस्टिमेट पर अधिकतम मान्य राशि के अंदर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। निर्माण कार्य हेतु कई जिलों में एजेंसी का चयन एवं टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।

सोमवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक योजना के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया एवं जिलावार योजना की माॅनिटरिंग का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक योजना के प्रगति की प्रतिदिन जिलों से रिपोर्ट प्राप्त करें। परिवहन सचिव ने बताया कि सभी जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए त्रुटिमुक्त चालन दक्षता जांच हेतु ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण किया जाना है। पटना एवं औरंगाबाद में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन चालन जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है।

सीतामढ़ी, मोतीहारी, किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया, नालंदा, कटिहार, कैमूर, सारण, बांका, बेतिया, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, नवादा और मधेपुरा में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करते हुए उपलब्ध कराए गए इस्टिमेट पर अधिकतम मान्य राशि (जिलानुसार 50-75 लाख रुपए) के अंदर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। समीक्षा बैठक में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के साथ अपर सचिव परिवहन विभाग सन्नी सिन्हा, संयुक्त सचिव पंकज कुमार, उपसचिव शैलेंद्रनाथ, विशेष कार्यपदाधिकारी आजीव वत्सराज एवं सड़क सुरक्षा परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Bihar Driving Testing Track-Bihar Aaptak
बैठक में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल व अन्य।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • ड्राईविंग टेस्टिंग ट्रैक की स्थापना के लिए जिलों को मिली प्रशासनिक स्वीकृति।
  • निर्माण के लिए दिए जाऐंगे अधिकतम प्रति जिले 50-75 लाख रुपए।
  • परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सभी जिलों में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक की स्थापना की जा रही है।
  • इसके माध्यम से कुशल वाहन चालक को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी।
  • ससमय निर्माण कार्य पूर्ण हो सके इसके लिए परिवहन विभाग के वरीय पदाधिकारी करेंगे माॅनिटरिंग।
  • परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ ड्राईविंग टेस्टिंग ट्रैक योजना के प्रगति की समीक्षा।
  • ससमय कार्य पूर्ण हो सके इसके लिए विभाग के वरीय पदाधिकारी जिला पदाधिकारी, संबंधित विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं कार्य आरंभ होने के बाद एजेंसी से समन्वय स्थापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *